नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग से जुड़े मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। फायरिंग मामले से जुड़े एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस लॉकअप में खुदकुशी की कोशिश की। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुंबई पुलिस मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में फायरिंग मामले से जुड़े आरोपियों को पूछताछ के लिए लॉकअप में बंद किया गया था, जहां ये घटना हुई।
आपको बता दें कि फायरिंग करने वाले आरोपियों को आरोपियों को हथियार मुहैया कराने वाले दो लोगों सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन को मुंबई पुलिस पंजाब से गिरफ्तार कर लाई है। अनुज लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है और उस पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं।
इन दोनों ने मुंबई के पनवेल में 15 मार्च को दो रिवॉल्वर की डिलीवर की थी। गौरतलब है कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीती 14 अप्रैल को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
शूटरों की निशानदेही पर गोताखारों ने गहन खोजबीन के बाद तापी नदी से दो पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। फायरिंग की घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनके परिजनों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया था।