‘कनाडा में जो हो रहा वो वहां की आंतरिक राजनीति का नतीजा’, आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

भुवनेश्वर। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में पुलिस ने भारतीय मूल के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो लगातार आरोप लगाते रहते हैं कि भारत की एजेंसियों ने निज्जर की हत्या कराई। इस बारे में कोई सबूत अब तक भारत को कनाडा दे नहीं सका है। निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने से मोदी सरकार लगातार इनकार करती रही है। अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भुवनेश्वर में शनिवार को कहा कि कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है, वो उसकी आंतरिक राजनीति के कारण है। उन्होंने फिर कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत का कोई लेना-देना नहीं है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के जिन कथित आरोपियों को कनाडा ने गिरफ्तार किया है, उनके संबंध भारत की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताए जा रहे हैं। मीडिया से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि खालिस्तान के समर्थकों का एक समूह कनाडा के लोकतंत्र का इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ये लोग कनाडा में लॉबी बना रहे हैं और इनका वोटबैंक है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि कनाडा में जो पार्टी सत्ता में है, उसका बहुमत नहीं है और खालिस्तान समर्थक नेताओं के दम पर वहां जस्टिन ट्रूडो की सरकार चल रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि कई बार कहा गया है कि ऐसे लोगों को वीजा, वैधता या राजनीति में जगह न दें, जो भारत और कनाडा के रिश्तों में समस्या खड़ी कर रहे हैं, लेकिन कनाडा ने इस बारे में कुछ नहीं किया।

कनाडा की पुलिस ने शुक्रवार को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के कथित आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। कनाडा पुलिस के अनुसार इनके नाम करण बरार, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह हैं। तीनों ही कनाडा के एडमंटन में रहते है। सभी पर हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

कनाडा की पुलिस के अनुसार इनमें से 2 स्टूडेंट वीजा पर पहुंचे थे, लेकिन कनाडा में कहीं भी एडमिशन नहीं लिया था। खास बात है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 2023 में हुई थी और वहां की पुलिस एक साल बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से इनके रिश्ते सामने आने के बाद वैसे भी कनाडा का ये दावा गलत साबित हो रहा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles