झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर ईडी का छापा, 30 करोड़ रुपए कैश बरामद

रांची। इतने नोट और वो भी एक नौकर के घर! जी हां। झारखंड में ईडी के छापे में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के यहां अकूत पैसा मिला है। मीडिया की खबर के मुताबिक मंत्री के पीएस के नौकर के घर ईडी ने छापा मारा और अब तक 30 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुका है। ईडी के मुताबिक ये काली कमाई का हिस्सा है। पीएस संजीव लाल के नौकर से इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है। छापे की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी।

झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर मिली अकूत नकदी के कारण सियासत के फिर गर्माने के आसार हैं। बीते दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी जनसभाओं में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था।

अब मंत्री के पीएस के नौकर के घर से नकदी मिली है और बीजेपी को एक बार फिर सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधने का मौका मिलेगा। झारखंड में बीजेपी लगातार घोटालों का आरोप लगाती रही है। यहां तक कि जमीन घोटाला के मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भी जाना पड़ा है। हालांकि, जेएमएम के नेता लगातार कहते हैं कि राज्य में कोई घोटाला नहीं हुआ है।

झारखंड में ईडी की कार्रवाई पहले भी बड़े पैमाने पर हो चुकी है। जमीन घोटाला मामले में ही हेमंत सोरेन के अलावा कई बड़े अफसरों को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। अब माना जा रहा है कि मंत्री आलमगीर आलम के पीएस से भी ताजा बरामदगी के मामले में पूछताछ हो सकती है। अगर नौकर ने कैश हासिल होने के बारे में कोई जानकारी दी, तो उसके बाद ईडी का एक्शन और तेज हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles