नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज मतदान कराया जा रहा है। भीषण गर्मी के कारण चुनाव आयोग ने शाम 6 बजे तक वोटिंग कराने का फैसला किया है। गर्मी के कारण चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में वोटरों के लिए ठंडे पानी के साथ ओआरएस के पैकेट भी रखने का फैसला किया है।
-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने मैनपुरी में वोट डाला। दोनों ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने मतदान किया।
भाजपा ने इस सीट से जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/KUPTxgJgWV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
-आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का पैरवी करते हुए बयान आया है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए।
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "The votes are on our side… They are saying that there will be 'Jungle Raj' because they are scared, they are trying to instigate… They want to finish the Constitution and democracy… 'Are toh reservation… pic.twitter.com/TdrHFhy2sB
— ANI (@ANI) May 7, 2024
आज तीसरे चरण का मतदान है!
आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें।
याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है।#Vote4INDIA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2024
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कालाबुर्गी में पत्नी के साथ पहुंचकर वोट डाला।
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Congress President Mallikarjun Kharge, his wife Radhabai Kharge cast vote in Kalaburagi, Karnataka.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ev2dZdtAaG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024
-पश्चिम बंगाल में वोटिंग के तीसरे चरण में भी हिंसा की खबर है। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस नेता के घर बम फेंका गया। एक जगह बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प की भी खबर।
-मध्यप्रदेश के विदिशा में वोट डालने आईं महिलाओं ने लोकगीत गाकर अपना उत्साह दिखाया। इस सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Women voters sing folk songs as they arrive to cast their votes at a polling booth in Vidisha Lok Sabha constituency.
(Video: Office of Shivraj Singh Chouhan) #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4fdGiG8Hl3
— ANI (@ANI) May 7, 2024