64 दिन और एक भी हिट फिल्म नहीं दे सका बॉलीवुड, जानें पिछले दो महीनों का रिपोर्ट कार्ड

आठ मार्च 2024 वो दिन है जिस दिन बॉलीवुड की आखिरी हिट फिल्म रिलीज हुई थी. इस दिन के बाद से बॉलीवुड ना तो हिट का मुंह देख सका है और ना ही सिनेमाघरों को ही कोई राहत सांस देने में कामयाब हुआ. 64 दिन गुजर जाने के बावजूद हिट का सूखा ख़त्म नहीं हुआ है.

इसकी एक वजह आईपीएल और दूसरी वजह चुनाव हो सकते हैं, लेकिन तीसरी और सबसे अहम वजह कंटेंट की कमी है. बड़े-बड़े सितारे आए, ईद भी आई लेकिन नहीं आई तो एक हिट फिल्म. बेसिर पैर की कहानियां और कमजोर डायरेक्शन ने बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर सिर उठाने का मौका ही नहीं दिया.

आठ मार्च को अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर फिल्म शैतान रिलीज हुई. लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुआ और यह आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात की. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा, रणदीप हुड्डा की वीर सावरकर, कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस और करीना कपूर की क्रू रिलीज हुईं. इन फिल्मों में योद्धा ने जहां निराश किया वहीं बाकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया.

11 अप्रैल यानी ईद के मौके पर अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां की टक्कर हुई और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं. उसके बाद विद्या बालन की दो और दो प्यार, दिबाकर बनर्जी की एलएसडी 2 और आयुष शर्मा की रुसलान रिलीज हुईं. लेकिन एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का स्वाद नहीं चख सकी।

वहीं इस दौरान साउथ की आडुजीवितम, टिल्लू स्क्वायर और आवेशम ने बॉक्स ऑफिस पर कम बजट के साथ मोटी कमाई की है. इन फिल्मों की कहानियों को पसंद किया गया. एक्टिंग को सराहा गया. लेकिन इस तरह के मजबूत मसाले से बॉलीवुड पूरी तरह अछूता रहा।

अब इंतजार है तो जून का क्योंकि उसमें जहां कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन रिलीज तो प्रभास की कल्कि 2898 एडी रिलीज होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles