नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने कहा था, राम और कृष्ण तो कभी हुए ही नहीं, ये काल्पनिक हैं।
इन्होंने राम सेतु को तुड़वाया, इसीलिए इनके नेता अब कहते हैं कि भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए। योगी बोले, अगर राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या इटली में बनता। सीएम ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भारत के इतिहास की सबसे अद्भुत घटना है और हमारी पीढ़ी धन्य है जो इस घटना की साक्षी बनी है।
योगी ने कहा कि आज दो ही लोग मोदी जी का विरोध कर रहे हैं या तो रामद्रोही या पाकिस्तान। आज कल रामद्रोही और पाकिस्तान के स्वर एक जैसे हो गए हैं। पुलवामा हमले का समर्थन करने वाला पाकिस्तान का पूर्व मंत्री आज राहुल गांधी के समर्थन में बयानबाजी कर रहा है। योगी बोले, क्या राहुल गांधी के पाकिस्तान से संबंध हैं। हिंदुस्तान में रहेंगे, वोट रायबरेली में मांगेंगे और उनको समर्थन मिल रहा है पाकिस्तान से।
यूपी सीएम बोले, राहुल गांधी जब उत्तर प्रदेश के बाहर होते हैं तो यूपी की निंदा करते हैं, जब भारत से बाहर होते हैं तो भारत की निंदा करते हैं। यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान राहुल ने अमेरिका में कहा था कि मुझे भारत में आईएसआई से डर नहीं है, मुस्लिम कट्टरपंथियों से डर नहीं है, आतंकवादियों से डर नहीं है, मुझे डर हिंदुओं से है। योगी बोले, कांग्रेस नेता हिंदुओं को बदनाम करते हैं और फिर वोट भी उन्हीं से मांगते हैं।
योगी बोले, कांग्रेस अब देश के अंदर खतरनाक खेल खेलने जा रही है। कांग्रेस कह रही है हमारी सरकार बनी तो गोहत्या की छूट दे देंगे। योगी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो राम मंदिर का पुण्य पाप में बदल जाएगा, इसलिए ऐसा पाप कभी मत होने देना।