लखनऊ। हिंदू-मुस्लिम, विरासत कर, पाकिस्तान, संपत्ति का बंटवारा जैसे मुद्दों के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच राशन की सियासी जंग छिड़ गई है। मोदी सरकार हर महीने देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना यानी PMGKAY के तहत 5 किलोग्राम राशन दे रही है। इसी का काउंटर अब कांग्रेस ने किया है। लखनऊ में बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर विपक्ष की सरकार बनी, तो वो 10 किलो राशन देगी।
कांग्रेस की तरफ से जारी घोषणापत्र में 10 किलो राशन देने का वादा नहीं किया गया था। ऐसे में लोकसभा चुनाव के 4 चरण खत्म होने के बाद कांग्रेस की तरफ से अचानक ये वादा किया गया है। खास बात ये भी है कि कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से 10 किलोग्राम राशन देने का वादा गृहमंत्री अमित शाह के उस दावे के ठीक एक दिन बाद किया गया है कि बीजेपी ने लोकसभा के चार चरण के चुनाव में बहुमत के लिए जरूरी 270 सीटों की संख्या जुटा ली है। इससे पहले कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए देने, मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने संबंधी कई घोषणाएं की गई थीं।