नई दिल्ली। जापान में आयोजित पैरा विश्व चैंपियनशिप में भारत की एथलीट दीप्ति जीवनजी ने इतिहास रचते हुए देश का गौरव बढ़ाया। दीप्ति ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 रेस में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। दीप्ति ने 55.07 सेकेंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ यह रेस जीती। दीप्ति ने अमेरिका की ब्रियाना क्लार्क का पिछले साल पेरिस में बनाया गया 55.12 सेकेंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। इसके साथ ही दीप्ति जीवनजी ने पेरिस में ओलंपिक के बाद होने वाले पैरालंपिक खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
पैराएथलीट महिलाओं की इस 400 मीटर टी20 रेस में तुर्की की एसिल ओंडेर ने 55.19 सेकेंड के साथ दूसरा, जबकि एक्वाडोर की लिजांशेला एंगुलो ने 56.68 सेकेंड की टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि टी20 वर्ग में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो बौद्धिक रूप से अक्षम हैं।
2023 में खेले गए एशियन पैरा गेम्स में भी दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। उस समय दीप्ति ने 56.69 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए थाइलैंड की धावक ओरावन कैसिंग को हराकर अव्वल स्थान हासिल किया था। हालांकि ओरावन कैसिंग ने भी 59.00 सेकेंड के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय निकाला था, मगर उन्हें रजत पदक के साथ ही संतोष करना पड़ा था।