उत्तराखंड में हो रही चार धाम यात्रा के लिए पूरे देश के हर कोने से श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं. यात्रा में भारी भीड़ के चलते प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं फेल हो गई है. चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार और देहरादून में ट्रांजिट कैंप बनाए गए हैं, यहां पर की दिनों से लोग ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार कर रहे थे. अब इस यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है.
उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारों धामों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑफलाइन पंजीकरण 31 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बीच जिन तीर्थयात्रियों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, वे यात्रा पर जा सकते हैं. ऑफलाइन पंजीकरण का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए अगले आदेश तक रुकना होगा.
इन जगहों पर बनाए गए हैं पंजीकरण कैंप
सरकार द्वारा देहरादून और हरिद्वार में पंजीकरण के लिए कैंप बनाए गए हैं. यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इन कैपों में वे काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. पहले 19 मई तक ऑफलाइन पंजीकर दोबारा शुरु करने की बात कही गई थी. वहीं, अब रजिस्ट्रेशन अगली 31 मई तक नहीं होंगे.
कारोबारियों ने जताई नाराजगी
टूर एंड ट्रैवल्स का काम करने वाले कारोबारियों ने इस पर नाराजगी जताई है. हरिद्वार में डीएम व एसएसपी से स्थानीय टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारियों ने मीटिंग करके 31 मई तक यात्रा के लिए नए यात्रियों को नहीं बुलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, लोग होटल्स और धर्मशालाओं में रुककर रजिस्ट्रेशन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.