नई दिल्ली। पता नहीं किस रूप में आकर ‘नारायण’ मिल जाए…इस भजन की ये लाइन आज यूपी के बुलंदशहर में चरितार्थ रूप में देखने को मिली, जहां गर्मी से बेहोश एक बंदर के बच्चे की जान बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी देवदूत बनकर आया। मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बंदर के बच्चे की जान बचा ली। जिस दौरान विकास बंदर के बच्चे की जान बचाने की मशक्कत कर रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोग पुलिसकर्मी के इस काम की सराहना कर रहे हैं।
यह पूरा मामला बुलंदशहर के छतारी पुलिस स्टेशन का है जहां बंदर का एक बच्चा भीषण गर्मी के चलते बेहोश होकर पेड़ से गिर गया। थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विकास तोमर ने जैसे ही उसे देखा उन्होंने तुरंत ही बंदर के बच्चे को सीपीआर देते हुए छाती पर पंप करना शुरू किया। इस दौरान बीच-बीच में विकास बंदर के बच्चे के मुंह में थोड़ा पानी भी डालते रहे। काफी देर सीपीआर देने के बाद आखिरकार बंदर के बच्चे को होश आ गया।