नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने इंडी गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा, मैं चुप बैठा हूं, जिस दिन मैंने मुंह खोला, सात पीढ़ियों के पापों का पर्दाफाश कर दूंगा। मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो, लेकिन देश की सेना का अपमान मोदी सहन नहीं करेगा।
पीएम बोले, मोदी का लक्ष्य भारत की सशस्त्र सेनाओं को सबसे आधुनिक, सबसे सक्षम और सच्चे अर्थ आत्मनिर्भर बनाना है, लेकिन मेरे इस अभियान से इंडी गठबंधन की अवैध कमाई बाधित हो रही है, यही कारण है कि वो मोदी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। मोदी ने कहा कि सिर्फ 26 जनवरी में परेड के लिए सेना तैयार नहीं की जाती है, सेना लड़ाई के लिए, दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए और मां भारती की रक्षा के लिए तैयार की जाती है। मोदी बोले इंडी गठबंधन के लोगों ने सेना को भी राजनीतिक हथियार बना दिया है। इससे बड़ा पाप और कुछ नहीं हो सकता है।
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेना से सबूत मांगने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने नेहरू के जमाने में 1962 के युद्ध में भारत की सेनाओं को लगातार अपमानित करते हुए चीन को क्लीन चिट दे दी थी। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने हमारी सेना को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पीएम बोले, कांग्रेस ने अत्यंत भ्रष्ट आम आदमी पार्टी से हाथ मिलाया है। यह बेहद धोखेबाज पार्टी है। पंजाब में तो ये खुलकर लड़ने का नाटक कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में ये दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़े। मोदी बोले, इस धोखेबाज पार्टी की भ्रष्टाचार की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी, और इसीलिए उन्होंने कांग्रेस से ही भ्रष्टाचार सीखा है।