नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। एक महीने से भी ज्यादा वक्त तक लोकसभा चुनाव का दौर चला। लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम नेताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में ताबड़तोड़ दौरों में जनसभाओं का रेला लगा दिया। इसके अलावा नेताओं ने रोड शो भी किए। लोकसभा चुनाव के लिए इन जनसभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की तरफ से प्रचार की कमान संभालते हुए देशभर में घूम-घूमकर चुनावी जनसभाएं कीं। अपनी जनसभाओं और रोड शो में मोदी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पछाड़ दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी अभी 73 साल के हैं। इस उम्र के बावजूद मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रचार में पूरा दम लगा दिया। जोश से भरे मोदी ने कई दिन तो चार-चार जनसभाएं और रोड शो किए। 30 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के खत्म होने तक नरेंद्र मोदी 206 चुनावी जनसभाएं और रोड शो कर चुके थे। इसके अलावा मोदी ने अपने चुनावी अभियान के दौरान अलग-अलग मीडिया ग्रुप्स को 80 इंटरव्यू भी दिए। अब बात राहुल गांधी की करते हैं। राहुल गांधी 53 साल के हैं। यानी वो पीएम मोदी से 20 साल छोटे हैं। राहुल गांधी ने भी इस बार कांग्रेस को जिताने के लिए जी-जान लगा दिया, लेकिन वो पीएम मोदी से पीछे रह गए। 30 मई तक राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 107 चुनावी जनसभाएं, रोड शो और इंटरेक्शन किए थे।