राहुल गांधी को पुणे की अदालत ने भेजा समन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किल एक बार फिर बढ़ सकती है। पुणे की एक अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी करते हुए पेशी का आदेश दिया है। राहुल गांधी के खिलाफ अदालत ने यह समन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर द्वारा दायर मानहानि मामले में जारी किया है। सत्यकी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ विवादित बयान देकर बदनाम करने की कोशिश की।

सत्यकी के वकील संग्राम कोल्हटकर ने बताया कि न्यायालय ने हमारे पक्ष को सुनने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) साक्षी जैन ने राहुल गांधी को समन जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई के लिए 19 अगस्त की तारीख तय की है। वीर सावरकर के पोते सत्यकी की शिकायत के अनुसार राहुल गांधी पिछले साल मार्च में लंदन गए थे। वहां उन्होंने अपने भाषण में दावा किया था कि विनायक दामोदर सावरकर ने एक किताब में लिखा कि उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक मुस्लिम व्यक्ति को पीटा। इससे उनको बहुत खुशी महसूस हुई थी।

सावरकर के पोते सत्यकी ने दावा किया है कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई थी और विनायक दामोदर सावरकर ने कभी ऐसी कोई बात अपनी किताब में नहीं लिखी। इस प्रकार की मनगढ़ंत बातों के जरिए राहुल गांधी वीर सावरकर को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। सत्यकी ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया। अदालत ने सत्यकी की ओर से पेश किए गए सबूतों को सत्यापित करने और मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का पुलिस को आदेश दिया था। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सत्यकी के दावों को सही बताते हुए कहा कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में कहीं भी ऐसी किसी घटना का उल्लेख नहीं किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles