नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी पहली पसंद के रूप में राहुल गांधी का नाम लिया। खड़गे ने कहा कि राहुल एक लोकप्रिय नेता हैं जो युवाओं और पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बीच इंडी गठबंधन के दलों के बीच आज दिल्ली में एक बैठक भी होनी है। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे की पीएम पद के लिए पसंद जो भी हो, सवाल यह है कि क्या वो जनता की पसंद है?
शहजाद ने कहा कि जनता कांग्रेस या इंडी गठबंधन को सत्ता में आने का मौका नहीं देने वाली, लेकिन जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पसंद बता दी है तो क्या उन्होंने ममता बनर्जी या अरविंद केजरीवाल से पूछा? आपको याद होगा कि ममता और केजरीवाल ने इसी विषय पर साफ-साफ बता दिया था कि राहुल गांधी को इंडी गठबंधन के चेहरे के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता है। बीजेपी नेता ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता को अपनी पसंद तो बता दी लेकिन अभी जनता को खड़गे जी को अपनी पसंद बताना बाकी है।
#WATCH | On Congress chief Mallikarjun Kharge's "Rahul Gandhi my PM choice" statement and INDIA bloc meeting scheduled today in Delhi, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Whatever be the choice of Mallikarjun Kharge (for INDIA Alliance's PM face), the question is whether… pic.twitter.com/izyAljXAmh
— ANI (@ANI) June 1, 2024