नई दिल्ली। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। बढ़ी हुई कीमत आज से ही लागू हो गई हैं। इसके पहले अमूल ने दूध 2 रुपए महंगा करने की घोषणा की थी। अमूल और मदर डेयरी के बाद अब जल्द ही यूपी में पराग भी अपने दूध के दाम बढ़ा सकता है।
मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी के बाद अब 68 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं टोंड दूध 54 की जगह अब 56 रुपए प्रति लीटर का मिलेगा। गाय का दूध जो पहले 56 रुपए प्रति लीटर था अब 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के बूथ में मिलने वाला टोकन मिल्क जो कल तक 52 रुपए लीटर मिलता था, आज से 54 रुपए में मिलेगा।
इस कारण दूध के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है। इससे पहले फरवरी 2023 में दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी। बात अगर बीते दिन सालों की करें तो जून 2021 में फुल क्रीम दूध 56 रुपये प्रति लीटर मिलता था जो आज 68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस प्रकार यदि देखा जाए तो तीन सालों में कंपनियों ने दूध के दाम 12 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। देश में डेयरी प्रोडक्ट की अग्रणी कंपनी अमूल है जिसके मूल्य निर्धारण के आधार पर ही अन्य कंपनी कीमत तय करती हैं।