नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही कल आने वाले हैं लेकिन अपनी जीत के प्रति आश्वस्त बीजेपी ने उससे पहले ही मोदी मंत्रिमंडल के लिए कवायद शुरू कर दी है। बीजेपी के पार्टी आलाकमान ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पूरी डिटेल मंगाई है इसके लिए पार्टी द्वारा सभी उम्मीदवारों को पांच पन्नों का एक फार्म दिया गया है जिसको भरकर आलाकमान को देना है। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक इस लिस्ट के मुताबिक मोदी सरकार की नई टीम का चयन किया जाएगा।
आपको बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक देश में एक फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि इंडी गठबंधन इस चुनाव में कम से कम 295 सीट जीत रहा है। अब नतीजा क्या होगा ये तो मंगलवार को ही पता चलेगा। चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन का एजेंडा भी तैयार कर लिया था। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा भी था कि रिजल्ट आने के पहले ही दिन से काम में जुटना होगा। उधर, कन्याकुमारी में 48 घंटे की ध्यान साधना से लौटने के अगले ही दिन यानि रविवार को प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी।