नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की गांधी नगर सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं। शाह 6 लाख 78 हजार वोटों से कांग्रेस की प्रत्याशी सोनल पटेल से आगे चल रहे हैं। इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अमित शाह ने बड़ी जीत दर्ज की थी। अमित शाह को 8 लाख 94 हजार वोट जबकि कांग्रेस के चतुरसिंह जावंजी को 3 लाख 37 हजार वोट मिले थे। इस तरह अमित शाह 5 लाख 57 हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीते थे। दूसरी तरफ यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से एक लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं।
बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली गांधीनगर लोकसभा सीट हमेशा से ही वीआईपी सीट रही है। इस सीट की खास बात यह है कि यहां से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी सांसद रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गांधीनगर सीट पर वोटर हैं। साल 1989 से अभी तक इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है। 1989 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की ओर से सबसे पहले शंकर सिंह वाघेला ने यहां से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अगले चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी यहां से पहली बार जीतकर लोकसभा पहुंचे।