नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया। नई सरकार के गठन तक पीएम मोदी और उनका मंत्रिमंडल कार्यभार संभालता रहेगा। इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश की गई। मोदी कैबिनेट का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए आगामी 8 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
VIDEO | PM Modi met President Droupadi Murmu and handed over his resignation at Rashtrapati Bhawan earlier today.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/4N1swnqAas
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2024
सूत्रों ने मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक 7 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में एनडीए की सरकार बनाने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक के अगले दिन नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इससे पहले कल एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता जनार्दन को नमन करते हुए अपनी दिवंगत मां को याद कर भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि यह एक ऐतिहासिक पल है। 1962 के बाद पहली बार ऐसा होने जा रहा जब लगातार तीसरी बार कोई सरकार सत्ता में लौट रही हो।