नई दिल्ली। मानहानि से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने राहत देते हुए जमानत दे दी है। केस की अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की गई है। समन जारी होने के बाद राहुल गांधी आज कोर्ट में पेश हुए जिसके बाद जज ने उनको जमानत दे दी। राहुल गांधी पर यह मुकदमा कर्नाटक बीजेपी के एमएलसी केशव प्रसाद की तरफ से दर्ज कराया गया था। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक भाषण के में कहा था कि बीजेपी सरकार सरकारी परियोजनाओं में 40 प्रतिशत कमीशन लेती है और इसको लेकर अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कर दुष्प्रचार किया था। राहुल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी इस दुष्प्रचार को फैलाया था।
STORY | Rahul Gandhi appears before Bengaluru court, granted bail in defamation case filed by BJP
READ: https://t.co/66HMchan51
VIDEO: Congress leader Rahul Gandhi (@RahulGandhi) leaves from City Civil Court, #Bengaluru, after being granted bail in a defamation case.
(Full… pic.twitter.com/JFZKoLxxP8
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
बीजेपी ने इस मामले में कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी। सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार को अदालत पहले ही 1 जून को जमानत दे चुकी है। राहुल गांधी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे जिसके बाद बीजेपी नेता के वकील ने मांग उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की थी। जस्टिस के.एन. शिवकुमार ने राहुल गांधी को आज यानि सात जून को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।