नई दिल्ली। पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी अब से कुछ घंटे बाद तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। इस बार उनकी सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा, इसे लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। इन चर्चाओं को अब एक वीडियो शांत करने जा रहा है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार में मंत्री बनने वालों को आज चाय पर बुलाया था। मोदी की इस चाय पार्टी में जो सांसद शामिल हुए थे, उनका वीडियो आया है। अब मानकर चला जा सकता है कि ये सभी चेहरे मोदी की सरकार में कैबिनेट, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं।
#WATCH | Delhi: NDA leaders attended the tea meeting at 7 LKM, the residence of PM-designate Narendra Modi.
PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/6RWS8xZBxD
— ANI (@ANI) June 9, 2024
इस बार मोदी सरकार में अनुराग ठाकुर, स्मृति इरानी और अनुप्रिया पटेल को न लिए जाने की खबरें आ रही हैं। तीनों को ही चाय पार्टी में नहीं बुलाया गया था। जानकारी ये भी मिल रही है कि खुद को मंत्री न बनाए जाते देखकर अनुप्रिया पटेल, राजनाथ सिंह के आवास उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के वक्त अनुप्रिया पटेल ने राजाओं को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिससे नाराज होकर कुंडा के भदरी नरेश और बीजेपी के हमेशा सहयोगी रहने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बीजेपी को समर्थन न देकर अपने कार्यकर्ताओं से साफ कह दिया था कि वे जिसे चाहें, उसे वोट दें। इसका खामियाजा यूपी में बीजेपी को भुगतना पड़ा।