राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान घूमता दिखा तेंदुआ! वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक बड़ी ही अजीब घटना हुई। दरअसल जब शपथ ग्रहण चल रहा था तभी मंच के पीछे तेंदुआ जैसा एक जानवर गुजरता हुआ दिखाई दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है जब बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके शपथ ले रहे थे उसी दौरान पीछे से एक जानवर जाता हुआ दिखाई दिया।

इससे पहले जब अजय टम्टा शपथ ले रहे थे तब भी यह जानवर पीछे चहलकदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये जानवर तेंदुआ है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग बिल्ली होने का भी दावा कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रपति भवन में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जब राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक और दूसरे देशों से आए वीवीआईपी मेहमानों समेत न जाने कितने ही लोग वहां मौजूद थे ऐसे में एक तेंदुआ या किसी भी जानवर का इस तरह से राष्ट्रपति भवन में घुस आना वाकई चिंता की बात है।

इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर भी सवाल उठाए गए लेकिन डीडी न्यूज द्वारा शपथ ग्रहण के वीडियो को जब देखा गया तो उसमें यह वीडियो सही पाया गया। हालांकि गनीमत यह रही कि यह जानवर मंच या मेहमानों की तरफ नहीं गया। यह वाकई सुरक्षा के लिहाज से बहुत बड़ी चूक है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी और सीसीटीवी के बावजूद इतने बड़े जानवर पर किसी की नज़र न पड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है। जब से यह वीडियो वायरल हुआ है लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है कि आखिर वो कौन सा जानवर था और वो राष्ट्रपति में कैसे घुसा आया?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles