जानिए कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी?, इन वजहों से मिली है भारत के नए सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालते ही पहली बड़ी नियुक्ति की है। सरकार ने अगले सेना प्रमुख के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नियुक्त करने का फैसला किया है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अभी सेना के उप प्रमुख हैं। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय के 30 जून को रिटायर होने पर सेना की कमान संभालेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था। साल 1984 के दिसंबर महीने में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को जम्मू-कश्मीर रायफल्स में कमीशन मिला था। सेना में करीब 40 साल से काम कर रहे उपेंद्र द्विवेदी ने विदेश में भी सेवा दी है। इसके अलावा उन्होंने सेना की महत्वपूर्ण कमानों को भी संभाला है।

सेना का उप प्रमुख बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 2022 से कुछ वक्त पहले तक उत्तरी कमान के जीओसी थे। चीन के साथ एलएसी पर जारी तनातनी के दौर में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लद्दाख में भारतीय सेना को मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा पाकिस्तान से लगी एलओसी पर भी उन्होंने भारत की सुरक्षा को मजबूती देने के लिए अहम कदम उठाए।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इससे पहले 18 जम्मू-कश्मीर रायफल्स की भी कमान संभाली थी। वो 26 सेक्टर असम रायफल्स की कमान संभालने वाले अफसर रहे हैं। इसके अलावा असम रायफल्स में वो डीआईजी रहे। 9वीं कोर की कमान भी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी संभाल चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पैदल सेना यानी इन्फेंट्री के महानिदेशक भी रहे। मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल में शिक्षा लेने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी सेना में शामिल होने के लिए नेशनल डिफेंस कॉलेज का हिस्सा बने।

इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के आर्मी वॉर कॉलेज, डीएसएससी वेलिंगटन और महू स्थित भारतीय सेना के वॉर कॉलेज से भी कोर्स किए हैं। अमेरिका के यूएसएडब्ल्यूसी में उपेंद्र द्विवेदी को खास फेलो का ओहदा भी मिला है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रक्षा और प्रबंधन में एम.फिल के अलावा रणनीति और मिलिट्री साइंस में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles