Saturday, April 5, 2025

संसद में हुई चिराग पासवान और कंगना की मुलाकात, दोनों में दिखी गजब की कैमेस्ट्री

आप सभी लोग कंगना रनौत को तो जानते ही होंगे। फिल्मी जगत में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी कंगना और राजनीति के मैदान में भी उतर चुकी हैं। देश की 18वीं लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान जो काफी पहले ही अभिनेता से नेता बन चुके हैं, उन्होंने भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़कर अपनी जीत हासिल की। अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इन दोनों की बात क्यों कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि दोनों के मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आज लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए संसद में चुनाव हुआ जिसके लिए सभी नव-निर्वाचित सांसद संसद में पहुंचे थे। इसी दौरान चिराग पासवान और कंगना रनौत की मुलाकात हो गई। पहले तो दोनों ने हाथ मिलाया। इसके बाद दोनों गले और बातचीत करते हुए आगे बढ़े। कुछ दूर जाने के बाद रुके और पीछे मुड़कर देखा। इसके बाद दोनों ने कुछ बात की और एक दूसरे को ताली मारते हुए संसद के अंदर चले गए। यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि साल 2011 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘मिले ना मिले हम’ था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर चिराग पासवान थे जो उनकी इकलौती फिल्म है। वहीं फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर कंगना रनौत ने एक्टिंग की थी। वहीं से इन दोनों के बीच दोस्ती है और अब सांसद बनने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के खूब चर्चे हो रहे हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles