इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराने के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. T20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफािनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम महज 103 रनों पर धराशाई हो गई. इस तरह टीम इंडिया 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. इससे पहले भारत 2014 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन श्रीलंका से हार गया था.
भारतीय टीम अब 29 जून को बारबेडोस में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. इस तरह टीम इंडिया के पास ICC खिताब के सूखे खत्म करने का शानदार मौका होगा. टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई भी ICC खिताब नहीं जीती है. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो टीमें बिना कोई मैच हारें फाइनल में पहुंची है.
भारत की ओर से गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए. अक्षर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
ICC फ़ाइनल में सबसे ज़्यादा बार पहुंचने वाली टीम
- 13 बार – IND*
- 13 बार – AUS
- 9 बार – ENG
भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.