जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. इसकी चर्चा पहले से ही थी, जिस पर अब मुहर लग चुकी है. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जेडीयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बने और ये हम अपने नेता को गिफ्ट कर सकें. जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं. इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी. उस पर खरा उतर सकूं यही कोशिश रहेगी. बिहार को स्पेशल पैकेज मिले. फाइनेंस कमीशन का कमेंट आया है. मक़सद है कि बिहार को मदद मिले ताकि स्टैंड आउट हो. झारखंड में बीजेपी के साथ लड़े इस पर हम बीजेपी से बात करेंगे.