एनटीए ने नीट पीजी 2024 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। एनटीए के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि परीक्षा दो पालियों में किया जाएगा। एनटीए ने एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद इस एग्जाम की नई तारीख की घोषणा की है। बता दें कि एनटीए ने इससे पहले नीट पीजी के एग्जाम की डेट रद्द कर दी थी।
उम्मीदवार दे सकते हैं परीक्षा
जो उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट पीजी के इस एग्जाम में 23 जून को शामिल होने वाले थे वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई तारीख के संदर्भ में देख सकते हैं। नीट पीजी के इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी छात्रों को जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी। नोटिस में आगे कहा गया कि 15 अगस्त तक इसकी कटऑफ जारी की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘एनबीईएमएस के 22.06.2024 के नोटिस के क्रम में, नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन पुनर्निर्धारित किया गया है। नीट पीजी 2024 अब 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।’ नोटिस में आगे लिखा है कि नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता की कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त ही रहेगी।
अध्यक्ष ने दी थी ये जानकारी
गौरतलब है कि नीट पीजी का आयोजन पहले 23 जून को होने वाला था, पर नीट यूजी पेपर लीक विवाद के कारण इसे 22 जून को एग्जाम की तारीख (23 जून) 12 घंटे पहले परीक्षा की अखंडता के उल्लघंन की कोशिश का हवाला देते हुए पोस्टपोन कर दिया गया। परीक्षा रद्द होने के बाद NBEMS के अध्यक्ष अभिजात सेठ ने कहा था कि जहां तक नीट पीजी की परीक्षा की सत्यनिष्ठा पर कभी शक नहीं था, पिछले 7 सालों में हमने अब तक सफल रूप से इस परीक्षा का आयोजन किया है। हाल ही में हुए घटना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि परीक्षा की पवित्रता और सुचिता को बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा था कि हम जरूरी एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख जारी करेंगे।