नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप की खुमारी अभी उतरी भी नहीं है और टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाने को तैयार है। जिम्बाब्वे के साथ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज का आज पहला मैच खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4 :30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम में सभी युवा खिलाड़ी नज़र आएंगे। ये टीम टी20 वर्ल्डकप की टीम से अलग है। भारत की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।
मैच से पहले हरारे के मौसम की बात करें तो यहां बारिश का कोई खतरा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन धूप खिली रहने का अनुमान है। मैच के दौरान तापमान 24° से लेकर 25° के बीच रहने की उम्मीद है। इस प्रकार खिलाड़ियों को बहुत गर्मी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं भारतीय टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल की बात करें तो आज के मैच में वो एक रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। दरअसल टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल ने अभी तक 335 रन बनाए हैं। आज के मैच में अगर शुभमन 65 रन बना लेते हैं तो वह उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने भारत के लिए टी20 में 400 रन बनाने बनाए हैं।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह खिलाया जाएगा। दरअसल वर्ल्ड कप टी20 फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंस गई थी। संजू, शिवम और यशस्वी भी टीम के साथ बारबाडोस में थे इसीलिए बीसीसीआई को ये बदलाव करना पड़ा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।