Saturday, November 23, 2024

PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बैंक डिटेल्स अपडेट करना है जरूरी, ये है पूरा प्रोसेस

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो PF अकाउंट से भी वाकिफ होंगे. PF अकाउंट सरकारी संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा मैनेज किए जाते हैं. PF अकाउंट आपके रिटायरमेंट के लिए एक बेहतरीन सेविंग स्कीम है. लेकिन किसी इमरजेंसी होने पर आप अपने पीएफ अकाउंट का पैसा पहले भी निकाल  सकते हैं.

अगर किसी को आर्थिक समस्या के चलते PF अकाउंट से पैसे निकालने हैं तो इसके लिए आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स अपडेट  होनी जरूरी है. बिना इसके अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकता है. PF अकाउंट होल्डर्स घर बैठे ही अपने PF अकाउंट से बैंक को लिंक कर सकते हैं।

इस तरह करें ऑनलाइन बैंक डिटेल्स अपडेट

  • PF अकाउंट के साथ ऑनलाइन बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए EPFO के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा.
  • यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद आपको मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको ड्रॉप डाउन मेनू से KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां आपको अपना बैंक सिलेक्ट करना होगा जिसे अकाउंट से लिंक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना नाम, बैंक का अकाउंट नंबर और IFSC कोड एंटर करना होगा.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपके जरिए सबमिट की गई जानकारी आपके एंप्लॉयर को अप्रूव करनी होती है.
  • एंप्लॉयर के अप्रूवल के बाद आप आसानी से अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे.

जानें PF बैलेंस चेक करने का तरीका

  • PF का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको For Employees के सेक्शन में Services में जाकर Know your EPF Account Balance के ऑप्शन यानी विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद लॉगिन करने के लिए आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद आपको PF अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा.

मैसेज से भी  कर सकते हैं PF बैलेंस चेक (PF Balance Check)

आप मैसेज के जरिए भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर EPFO UAN ENG टाइप करके भेजना होगा. मैसेज भेजने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैलेंस डिटेल्स का मैसेज आ जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles