बरसात का मौसम आते ही एसी का इस्तेमाल कम हो गया है। हालांकि, इस उमस भरी गर्मी में भी कभी-कभी एसी की जरूरत होती है। जिस तरह गर्मी के मौसम में एसी के ब्लास्ट होने या फिर आउटडोर यूनिट में आग लगने की संभावना ज्यादा रहती है, ठीक उसी तरह बारिश के मौसम में भी एसी के आउटडोर यूनिट में खराबी आने के चांस बढ़ जाते हैं। खास तौर पर Split AC के साथ ऐसा होता है, क्योंकि इसका आउटडोर यूनिट बाहर दीवारों पर लगे होते हैं, जिसकी वजह से इनमें दिक्कत आ सकती हैं।