खुले में रखा है AC का आउटडोर यूनिट तो होगा बड़ा नुकसान, ऐसे करें बचाव

बरसात का मौसम आते ही एसी का इस्तेमाल कम हो गया है। हालांकि, इस उमस भरी गर्मी में भी कभी-कभी एसी की जरूरत होती है। जिस तरह गर्मी के मौसम में एसी के ब्लास्ट होने या फिर आउटडोर यूनिट में आग लगने की संभावना ज्यादा रहती है, ठीक उसी तरह बारिश के मौसम में भी एसी के आउटडोर यूनिट में खराबी आने के चांस बढ़ जाते हैं। खास तौर पर Split AC के साथ ऐसा होता है, क्योंकि इसका आउटडोर यूनिट बाहर दीवारों पर लगे होते हैं, जिसकी वजह से इनमें दिक्कत आ सकती हैं।

आउटडोर यूनिट कहां लगाएं?

आउटडोर यूनिट को आम तौर पर बाहर दीवारों या फिर छत पर लगाया जाता है, ताकि उसमें पर्याप्त मात्रा में एयरफ्लो मिल सके। बाहर खुले में लगे होने की वजह से जहां गर्मी के दिनों में धूल-मिट्टी जमा होने की वजह से ओवरहीटिंग होने का खतरा रहता है, वहीं बरसात के मौसम में इसमें पानी जाने का खतरा रहता है। पानी जाने से इसमें लगा सर्किट बोर्ड डैमेज हो सकता है और इसमें खराबी आ सकती है।

घर को ठंडा रखने वाले AC का इंडोर यूनिट जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी एसी का आउटडोर यूनिट भी है। इसमें आई कोई भी दिक्कत आपके इंडोर यूनिट को सही कूलिंग नहीं देगा और कमरा ठंडा नहीं होगा। ऐसे में आउटडोर यूनिट को उस दीवार पर लगाना चाहिए, जिसके ऊपर छत हो और पानी जाने की संभावना न हो। साथ ही, इसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, ताकि धूल और मिट्टी से होने वाली दिक्कत न आए।

शेडिंग क्यों है जरूरी?

ज्यादातर AC बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि Split AC का आउटडोर यूनिट खुले में होना चाहिए, ताकि सही से हवा मिल सके। हालांकि, आउटडोर यूनिट के ऊपर शेडिंग बहुत जरूरी है, ताकि बरसात का पानी इसमें न जा सके और सर्किट को डैमेज न करे। एसी के आउटडोर यूनिट के आस-पास अगर पेड़ लगे हैं तो यह सोने पर सुहागा रहेगा, क्योंकि इसमें एयरफ्लो बना रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles