जालंधर। खालिस्तान समर्थक निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के अनुसार हरप्रीत सिंह के पास से ड्रग्स बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक हरप्रीत सिंह से 5 ग्राम आइस बरामद की गई। जालंधर देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने ड्रग्स की मात्रा के बारे में मीडिया को बाद में जानकारी देने की बात कही।
अमृतपाल सिंह खालिस्तान का समर्थक है। अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। अभी एनएसए लगाए जाने के कारण अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है। बीते दिनों ही अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ से दिल्ली लाकर सांसद पद की शपथ दिलाई गई थी।
खास बात ये भी है कि अमृतपाल सिंह ने लगातार पंजाब के युवाओं में ड्रग्स की लत का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब ड्रग्स की बरामदगी की वजह से ही अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरप्रीत सिंह से पूछताछ कर पुलिस पता लगाएगी कि ड्रग्स कहां से मिली और इसके कारोबार में भी क्या उसकी भूमिका है?