Jio और Airtel यूजर्स ऐसे अपना नंबर BSNL में करा सकते हैं पोर्ट, जान लें पूरा प्रोसेस

स महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई. इसके बाद से लोग सस्ते रिचार्ज के लिए बीएसएनएल की ओर देख रहे हैं. इतना ही नहीं लोग तेजी से बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं.

अगर आप भी अपना मोबाइल नंबर जियो और एयरटेल से बीएसएनएल में पोर्ट करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं.

Jio-Airtel से BSNL में कैसे नंबर करें पोर्ट

  • सबसे पहले आपको 1900 पर एक SMS भेजना होगा और मोबाइल नंबर पोर्ट की रिक्वेस्ट डालनी होगी.
  • इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर एक स्पेस के बार 10 डिजिट का अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके साथ ही अगर आप जम्मू-कश्मीर के यूजर हैं तो आपको 1900 पर कॉल करनी होगी.
  • फिर आफको BSNL के सर्विस सेंटर जाना होगा, जहां आपसे आधार कार्ड या कोई दूसरी आईडी की डिटेल मांगी जाएगी.
  • इसके बाद आपको बीएसएनएल की नई सिम दे दी जाएगी. इसके बदले आपको कुछ पैसे भी देने होंगे.
  • अब आपको एक खास नंबर भेजा जाएगा, जिसकी मदद से आप नंबर एक्टिवेट कर पाएंगे.
  • Jio और Airtel दोनों ही यूजर्स के लिए BSNL में मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की प्रक्रिया एक जैसी है.
  • टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियम के मुताबिक नए टेलिकॉम ऑपरेटर में शिफ्ट होने का वेटिंग पीरियड 7 दिन है, जिसे हाल ही में लाया गया है.
  • इसका मतलब यह है कि अब आपको किसी भी नंबर को दूसरी कंपनी के नंबर में पोर्ट कराने के लिए 7 दिन का इंतजार करना होगा.
  • अगर आपका बैंलेंस बकाया नहीं है, तो आपका नंबर 15 से 30 दिन के अंदर एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles