उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाने में अवैध वसूली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें यूपी प्रशासन ने ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में बलिया जिले के एसपी और एएसपी का ट्रांसफर कर दिया है जबकि नरही इलाके के सीओ को 10 पुलिसकर्मियों समेत सस्पेंड कर दिया गया है. इन सब पर आरोप है कि इन्होंने एक दिन में ट्रकों से 5 लाख रुपये की अवैध वसूली की थी.
बता दें कि बीते बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि को यूपी के आजमगढ़ रेंज के DIG वैभव कृष्ण और ADG पीयूष मोर्डिया ने बलिया जिले के नरही थाने के पास भरौली पुलिस चेक पोस्ट पर छापेमारी की, इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों को दलालों के साथ ट्रकों से वसूली करते हुए पाया गया. इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और 5 पुलिसकर्मियों में से 3 भाग गए. बाद में 16 दलालों सहित 2 पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया.
इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया जिले के एसपी देव रंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी के ट्रांसफर को लेकर निर्देश दिए. वहीं इलाके के सीओ शुभ शुचित, थानाध्यक्ष पन्ने लाल और पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश प्रभाकर समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही प्रशासन ने इन सबकी संपत्ति को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए हैं