नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों की सुविधाओं को लेकर आज सरकार की ओर से किए गए विशेष प्रबंधों के बारे में बात की। इस दौरान योगी ने कांवड़ियों को नसीहत भी दी। यूपी सीएम ने कहा कि कोई भी पर्व और त्योहार, कोई भी साधना बिना स्वअनुशासन के पूरी नहीं होती है। सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए हमें न केवल अंत:करण से बल्कि बाहरी रूप से भी उस पूरी प्रक्रिया के साथ लीन होना पड़ेगा। शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए, उसी तरह का आत्म अनुशासन भी चाहिए, तभी यह कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक के रूप में बल्कि आम जन के व्यापक विश्वास का प्रतीक बनकर उभरेगी।
सीएम बोले, सभी शिवभक्त कांवड़ियों से मेरा ये विशेष अनुरोध है कि देवादिदेव महादेव की कृपा हम पर बनी रहे। हम व्यवस्था के साथ जुड़कर इस पूरी यात्रा का आनंद लें और पूरी श्रद्धा तथा विश्वास के साथ आत्म अनुशासन का परिचय देते हुए इस पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। योगी ने कहा कि जैसे कि हम देख रहे हैं, असीम श्रद्धाभाव के साथ जनता जनार्दन, समाज के अलग-अलग तबके के लोग कांवड़ियों की सेवा के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।