Sunday, November 24, 2024

CAT 2024 देने वालों के लिए जरूरी खबर, बढ़ गई रजिस्ट्रेशन फीस, आवेदन 1 Aug से शुरू

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 है. कैट 2024 का आयोजन 24 नवंबर 2024 को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा.

CAT 2024 का आवेदन शुल्क कितना है?

इस साल कैट के लिए आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है. पहले सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा आरक्षित क्लास के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है. आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी नीचे दी गई है-

  • जनरल- 2500 रुपये
  • ओबीसी- 2500 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस- 2500 रुपये
  • एससी- 1250 रुपये
  • एसटी- 1250 रुपये
  • दिव्यांग- 1250 रुपये

CAT 2024 के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?

इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी और एसटी कैंडिडेट के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है.

CAT 2024 के लिए बढ़ाए गए एग्जाम सेंटर्स

कैट 2024 के लिए एग्जाम सेंटर्स में बढ़ोतरी की गई है. इस साल कैट का आयोजन देशभर में 170 शहरों में किया जाएगा. वहीं पिछले साल 167 शहरों में किया गया था. आवेदन फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवार 5 शहरों का चयन कर सकते हैं, जो कि पहले 6 का कर सकते थे. कैट 2024 में अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, बोधगया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझीकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापत्तनम, आदि मैनेजमेंट कॉलेज शामिल होंगे.

CAT 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद CAT 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles