उत्तराखंड के केदारनाथ के मार्ग पर बुधवार को बादल फटने के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसको लेकर खबर आई है कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा लापता लोगों की तलाश जारी है. बता दें केदारनाथ में बादल फटने के बाद से ही केदारनाथ हाईवे और पैदल मार्ग को ध्वस्त कर दिया गया है.
केदारनाथ के पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डा. विशाखा भदाणे ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि लापता लोगों की खोजबीन जारी है. इसके अलावा आपदा सचिव प्रबंधक विनोद कुमार सुमन ने बताया कि उन्हें इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा उत्तराखंड में बारिश के बाद हुए अन्य हादसों में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है,जबकि कुछ के लापता होने की खबर है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में गुरुवार (1 अगस्त) को बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 53 लोग लापता हो गए. जिनकी तलाश में NDRF, SDRF और पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारी बारिश के कारण राज्य के कई मकान, पुल और सड़कें पानी में बह गए हैं.