Wednesday, April 2, 2025

सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर कसा ईडी का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त करने पहुंची टीम

जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है। ईडी की टीम करोड़ों की भूमि जब्त करने के लिए पहुंच गई है। कुशवाहा की यह जमीन कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है। ईडी की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भी साथ लेकर पहुंची है।

दरअसल, ईडी ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार में हुए एनआरएचम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसी सिलसिले में ईडी की टीम कार्रवाई करने पहुंची है।

इसी केस की जांच के सिलसिले में यह पता चला था कि बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में कानपुर रोड पर करोड़ों की जमीन है। बता दें कि कुशवाहा एनआरएचम घोटाले में जेल भी जा चुके हैं।

आज ईडी की टीम अपनी जांच के आधार पर बाबू सिंह कुशवाही की करोड़ों की इस संपत्ति को जब्त करने के लिए पहुंची। ईडी की टीम अपने साथ बुलडोजर भी लेकर आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles