पाकिस्तान के बाद अब तुर्की ने भी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ को प्रतिबंधित कर दिया है. तुर्की सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, कि इंस्टाग्राम पर बैन क्यों लगाया है. साथ ही ये भी नहीं बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर लगा यह प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा? तुर्की डिजिटल सूचना और संचार नियामक प्राधिकरण (बीटीके) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम बैन की घोषणा की.
तुर्की सरकार ने इंस्टाग्राम पर क्यों लगाया बैन?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की ने भले ही आधिकारिक तौर पर बैन की वजह को लेकर जानकारी नहीं दी है. लेकिन कई रिपोर्ट्स का कहना है कि तुर्की सरकार ने हमास नेता इजरायल हानिया की हत्या के बाद उससे जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए इंस्टाग्राम को ब्लॉक किया है.
तुर्की ने इंस्टाग्राम पर लगाया ये गंभीर आरोप
दरअसल, बीटीके प्रमुख फहरेटिन अल्तुन ने इंस्टाग्राम पर तुर्की के नागरिकों को हमास नेता इजरायल हनीयेह के निधन पर शोक संदेश पोस्ट करने से रोकने का आरोप लगाया था. अल्तुन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की कड़ी निंदा करता हूं. जो बगैर किसी उचित कारण के लोगों को हमास नेता हनीयेह के निधन पर शोक संदेश पोस्ट करने से रोक रहा है. यह पूरी तरह से सेंसरशिप है. उन्होंने मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के इस आचरण को पूरी तरह से सेंसरशिप करार दिया.
मेटा ने आरोपों का लेकर क्या कहा?
तुर्की के एक उच्चाधिकारी ने कहा, हम ऐसे मंचों के खिलाफ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे. यह मुद्दा शुक्रवार को तब सामने आया, जब तुर्की में कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर अपने फीड को रिफ्रेश करने में असमर्थ होने की शिकायत करने के लिए अपने एक्स हैंडल का सहारा लिया. इस मुद्दे या अल्तुन के बयान पर इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.