बिग बॉस 17 के विजेता और फेमस स्टैंडप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी फिर से विवादों में हैं. मुनव्वर पर महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है, जिस कारण से कोंकणी समुदाय मुन्नवर का विरोध कर रहे है. इसके साथ ही बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट भड़क गई और दोनों पार्टियों ने चेतावनी दी कि अगर मुनव्वर ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा. मुनव्वर ने कोंकणी समुदाय के लिए जो कुछ कहा गया है अब उनका विरोध शुरू हो गया है, वहीं लोगों के गुस्से को बढ़ता देखकर स्टैंडअप कॉमेडियन को माफी मांगनी पड़ गई है.
क्या है मुन्नवर का नया विवाद
दरअसल पिछले हफ्ते स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी ने एक शो किया था, जिसमे वो महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय पर टिप्पणी और गलत भाषा का प्रयोग किया था. मुनव्वर फारूकी ने शो के दौरान बात करते हुए कहा था कि ‘कोंकणी लोग दूसरों को मूर्ख बनाते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने एक अपशब्द का भी इस्तेमाल किया था. मुनव्वर की यह टिप्पणी उन्हें काफी भारी पड़ी और सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई.
बीजेपी और शिवशेना के नेता गुस्से से भड़क उठे
हालांकि यह जोक सभी को पसंद नहीं आया और यह कॉमेडियन एक नए विवाद में फंस गया. शिवसेना विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा था, ‘अगर मुनव्वर ने कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो यह पाकिस्तान प्रेमी जहां भी दिखेगा उसे रौंद दिया जाएगा.’ भाजपा नेता नितेश राणे ने स्टैंडअप कॉमेडियन को चेतावनी दी थी, ‘यह हरा सांप बहुत बोलने लगा है. हमारे पास कोंकणी समुदाय के लोगों का मजाक उड़ाने वाले व्यक्ति के घर का पता है, उसे जल्द सबक सिखाएंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुन्नवर की पिटाई करेगा उसे 1 लाख का इनाम देंगे. वही दूसरी ओर बीजेपी नेता नितेश राणे भी भड़क उठे वो मुन्नवर पर गुस्साते हुए बोले ‘तुम्हारे जैसे साप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा, यह कोंकणी समुदाय के लोगो के लिए गलत सब्द कह रहा है, अगर जितनी जल्दी हो सके माफ़ी नहीं मांगी तो पाकिस्तान भेजने में वक़्त नहीं लगाएंगे.ॉ
मुनव्वर फारुकी ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर भी मुनव्वर फारूकी का विरोध शुरू हो गया, जिसे देखकर स्टैंडअप कॉमेडियन ने घुटने टेक दिए. मुनव्वर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की और उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले हुए एक शो में ऑडियंस से बातचीत करते वक्त मैंने कोंकण पर एक टिप्पणी कर दी, जिसे गलत समझ लिया गया. मैंने कोंकणी समुदाय का मजाक नहीं उड़ाया है’.
मुनव्वर फारूकी ने इसके बारे में आगे बोलते हुए कहा कि ‘वो एक क्राउड वर्क था मेरा काम लोगो को हसाना है, लोगो से बातचीत के दौरान मेरे मुँह से वो चीज निकली, मैं नहीं चाहता किसी का भी दिल दुखे इसलिए मैं लोगो से माफ़ी मांगना चाहूंगा, जिन्हे भी बुरा लगे उन्हें मेरे तरफ से सॉरी, उस शो पर सरे जाती के लोग थे हिन्दू थे, मराठी थे, मुस्लिम थे सभी धर्म के लोग थे, लेकिन जब इंटरनेट पर ऐसी चीजे आती है तब मुझे पता चलता है, मेरा इरादा किसी का दिल दुखाना नहीं था, मैं आप सभी से माफ़ी मांगता हूँ ‘जय हिन्द’ ,’जय महाराष्ट्र’.