भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 37 वर्षीय रोहित शर्मा ने के करियर में ये एक और बड़ी उपलब्धि है। हाल के समय में रोहित की फॉर्म अद्भुत रही है, और उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम की कमान संभाली है।
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी रोहित का बल्ला जमकर बोला। जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए, वहीं रोहित ने अपनी धैर्य और तकनीक से मैच की दिशा को बदला। सीरीज़ के पहले मुकाबले में रोहित ने 58 रन बनाए, फिर दूसरे मैच में उन्होंने 64 रन की पारी खेली। अंतिम और निर्णायक मैच में भी रोहित ने 35 रन जोड़े। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें वनडे रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
बाबर आज़म अभी भी शीर्ष पर
रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 824 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं, रोहित शर्मा अब 765 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल 763 अंकों के साथ तीसरे और विराट कोहली 746 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा की इस उपलब्धि ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है।
रोहित शर्मा का वनडे करियर अब तक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अब तक 265 मैच खेले हैं, जिनमें 257 पारियों में उन्होंने 49.16 की औसत से 10,866 रन बनाए हैं। उनके खाते में 31 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 264 रन है, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।