आ गई है फाइव डोर Mahindra Thar Roxx, कीमत 12.99 लाख रुपए

महिंद्रा ने अपने नए SUV Mahindra Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) रखी है, जो 3 डोर वर्जन से 1.64 लाख महंगी है. इस गाड़ी की बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू होगी और 12 अक्टूबर यानी दशहरा से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. बता दें कि कंपनी ने इस नए SUV गाड़ी के 6 वर्जंस निकाले हैं, जिसमें से दो मैन्युअल या ऑटोमेटिक पेट्रोल वर्जन है और 6 मैन्युअल या ऑटोमेटिक डीजल ऑप्शन शामिल है. आइए जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी कुछ खास बातें.

महिंद्रा के एंट्री लेवल Thar Roxx में एलईडी लाइटिंग, 18 इंच के स्टील व्हील्स, टच स्क्रीन 10.25 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, रेयर ac वेंट, रेयर USB सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए MX1 वेरिएंट में 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट दिया गया है. वही ऑटोमेटिक पैट्रोल वर्जन में रेयर डिस्क ब्रेक्स, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. साथ ही इसमें लेवल 2 ADAS फीचर और हरमन कार्डोन सपोर्टेड 9 स्पीकर्स दिए गए हैं.

Mahindra Thar Roxx के बेस वेरिएंट में 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 162 hp और 330 Nm है और साथ ही 2.2 लीटर का डीजल इंजन वर्जन भी उपलब्ध है, जिसकी पावर 152 hp और 330 Nm है. दोनों में मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए. वही MX3 पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जिसकी कीमत 14.99 लख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है. एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए ग्रिल डिजाइन दिए गए हैं, साथ ही C-शेप्ड डेलाइट रनिंग लैंप दिया गया. वही टॉप वर्जन में एलइडी फोग लैंप भी मिल सकता है. इसके साथ इसमें 19 इंच के डायमंड दिए गए हैं, जो हायर वेरिएंट्स में उपलब्ध है. मिड वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

महिंद्रा MX1 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है और डीजल की 13.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है. वही MX3 के पेट्रोल वर्जन की कीमत 14.99 लाख (एक्स शोरूम प्राइस) है और डीजल वजन की कीमत 15.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है. AX3 एल और MX5 डीजल वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस). साथ ही AX5 L और AX7 L डीजल वर्जन की कीमत 18.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) रखी गई हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles