जम्मू-कश्मीर के बारामूला, पुंछ और श्रीनगर समेत कई इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका 4.9 की तीव्रता का था। वहीं, दूसरे झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गई। जम्मू-कश्मीर के अलावा पाकिस्तान के भी कुछ इलाकों में भूकंप के तेज झटके लगने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप के दोनों झटकों में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन लोग दहशत में जरूर हैं। जम्मू-कश्मीर और अन्य पहाड़ी राज्यों में आए दिन भूकंप के झटके लगते रहते हैं, लेकिन मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके लगने से लोगों में दहशत बढ़ी है।
#Severe Earthquake hits #Valley This
Morning
⚠️Damage Reported Over parts Of #Bandipora, Handwara, #Baramulla and adjoining areas pic.twitter.com/HY9p9Pv7Et— @Kashmir Weather (@KashmirWeather2) August 20, 2024
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के झटकों से कई इमारतों और संरचनाओं को क्षति पहुंची है। कुछ स्थानों पर सड़कें और बिजली की लाइनों में भी खराबी आई है। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के मानव जीवन की हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
भूकंप के झटके से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करें और सुरक्षित रहने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बता दें काफी साल से भूवैज्ञानिक चेतावनी देते रहे हैं कि भारत के पहाड़ी इलाकों में बड़ा और विनाशकारी भूकंप आ सकता है। इसकी वजह ये है कि भारतीय प्लेट की लगातार यूरेशियाई प्लेट से टक्कर हो रही है। धरती के नीचे इन प्लेटों की टक्कर के कारण भूकंप के झटके लगते हैं। भारतीय प्लेट लगातार ऊपर की तरफ खिसक रही है। जहां यूरेशियाई प्लेट से उसकी टक्कर होती रहती है। ये टक्कर करोड़ों साल से जारी है और इसी वजह से हिमालय पर्वत भी बना है।