राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 400 मुस्लिम उम्मीदवारों के आरक्षण से दूर रखा। पवार ने कहा कि यह कदम मोदी को चुनावी राजनीति से बाहर रखने के उद्देश्य से उठाया गया था। उनके अनुसार, इस कदम से मोदी की चुनावी रणनीति को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है।
पार्टी के अल्पसंख्याक विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग और कार्यकर्ता संमेलन पार्टी कार्यालय, मुंबई मे संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे सहभागी होकर सभीको संबोधित किया।
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) August 28, 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के माइनॉरिटी विभाग के प्रमुख सिराज मेहंदी, जनता की समस्या पार्लमेंट के सदन में… pic.twitter.com/LwJeUxQ0an
शरद पवार ने कहा कि वक्फ की प्रॉपर्टी का क्या करना है, किस काम के लिए देना है, यह अधिकार सिर्फ अल्पसंख्यकों का है. वक्फ बोर्ड के मुताबिक अल्पसंख्यक के जो अधिकार हैं वो खत्म करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के हाथ से हुकूमत छीनने के लिए 2 सीट कम मिलेगा तो चलेगा, ज्यादा सीट हम नहीं मांगेंगे। पवार ने कहा कि पिछले दस साल से देश की हुकूमत गलत हाथों में है। जिन लोगों के हाथ में देश की हुकूमत है उनका फर्ज है कि देश में रहने वाले सभी मजहब के लोगों को भरोसा में रखना।
उन्होंने कहा कि यह देश हम सबका है. ऐसा माहौल तैयार करने की जिम्मेवारी जिनके उपर है वो उसपर ध्यान नहीं देते. आज जब लोकसभा के चुनाव हो गए तब देश के प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक बात कही थी, जगह जगह पर जाकर उन्होंने 400 पार का नारा दिया था. 400 के पार काहे के लिए, देश के भलाई के लिए नहीं? 400 पार में एक ही मामला था कि इस देश का पूरा अधिकार किसी एक व्यक्ति के मुट्ठी में हो. मुझे खुशी है कि इसमें बदलाव आ गया. डर था लोगों को कि 400 पार आने के बाद देश में एक अलग माहौल पैदा हो सकता था. जो लोग भाईचारा चाहते हैं, शांति चाहते हैं, 400 पार मिलने के बाद इसमें रुकावट आ सकती थी.