लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच बुलडोजर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी के बयान का कोई वजन नहीं है और उन्होंने सीएम की आलोचना की है।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग की आवश्यकता होती है और हर कोई इसका संचालन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग खुद को टीपू सुलतान मानते हैं और युवाओं के विश्वास को तोड़ रहे हैं। इसके जवाब में, अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है।
अखिलेश यादव ने कहा- गोरखपुर की तरफ मोड़ेंगे बुलडोजर, योगी ने किया पलटवार
अखिलेश यादव ने कहा, “क्या सीएम आवास का नक्शा पास है? नक्शा दिखा दें। जिन लोगों पर जानबूझकर बुलडोजर चलाया गया, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे गलत माना है। क्या अब सीएम माफी मांगेंगे?” उन्होंने कहा कि बुलडोजर दिल और दिमाग से नहीं, बल्कि स्टीयरिंग से चलता है।
अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जाति और धर्म के आधार पर पोस्टिंग कर रही है, जो असंवैधानिक है। उन्होंने कहा, “जनता उपचुनाव में इंडिया गठबंधन और पीडीए को जिताने जा रही है। बीजेपी का नाम बदल दें, सीएम इसे भारतीय योगी पार्टी बना दें।”
अखिलेश ने रोजगार की स्थिति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “किसान, बेरोजगार और शिक्षक सभी दुखी हैं। यूपी में भर्ती पर लगातार उंगली उठ रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नौकरी मिलने में परेशानी हो रही है। सीएम डीएनए की बात करते हैं, लेकिन उसके फुल फॉर्म नहीं बता सकते।”
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए क्या कांग्रेस से गठबंधन करेगी आम आदमी पार्टी?
अखिलेश ने सांडों और अन्ना जानवरों के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है और जानवरों के खेतों में घुसने से लोगों की जान जा रही है। उन्होंने सरकार की नाकामी को लेकर भी सवाल उठाए और पीएम मोदी के वादे की याद दिलाई कि अन्ना जानवरों का इंतजाम किया जाएगा।