चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी की पहली लिस्ट के बाद टिकट न मिलने से नाराज कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। ताजा घटनाक्रम में जींद जिले के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। बचन सिंह आर्य जींद के सफीदों विधानसभा सीट से टिकट की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन बीजेपी ने यहां से जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को अपना उम्मीदवार बना दिया। इस फैसले से नाराज होकर बचन सिंह आर्य ने पार्टी से चार लाइन का इस्तीफा लिखकर अपने प्राइमरी मेंबरशिप को भी छोड़ दिया है।
इस्तीफे में उन्होंने कुछ पंक्तियां लिखी हैं:
“लगा दो आग पानी में,
शरारत हो तो ऐसी हो,
मिटा दो हस्ती जुल्मों की,
बगावत हो तो ऐसे हो।”
इसके अलावा, सिरसा जिले के रानिया से पूर्व विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत सिंह चौटाला दोनों ही सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद रानिया से टिकट नहीं दिया। इसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
गुरुग्राम के भाजपा नेता जीएल शर्मा ने भी टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों का कहना है कि शर्मा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले, टिकट की उम्मीद में लगे भाजपा नेता नवीन गोयल ने भी इस्तीफा दे दिया था। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से राव नरबीर सिंह को टिकट दिए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली सूची के बाद से पार्टी में बगावत का सिलसिला जारी है। टिकट न मिलने से विधायक लक्ष्मण दास नापा और पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।