हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हाल ही में रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस जॉइन की, जिसके बाद से भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कई बार बयान दिए हैं। आज बृजभूषण ने विनेश के बारे में नया बयान दिया, लेकिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सलाह दी है कि वह मीडिया से बात न करें। नड्डा का कहना है कि बृजभूषण के बयान हरियाणा के चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं।
बृजभूषण ने आज कहा कि जैसे महाभारत में पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था और देश ने उन्हें कभी माफ नहीं किया, वैसे ही हुड्डा परिवार ने भी बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप उस समय के हैं जब वे बाहर थे। इसके अलावा, बृजभूषण ने विनेश और बजरंग पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विनेश सिर्फ अपने परिवार के लिए लड़ रही हैं, न कि बहन-बेटियों के सम्मान के लिए। बृजभूषण ने सवाल उठाया कि जब छेड़खानी हो रही थी, तब विनेश ने कुछ क्यों नहीं किया और क्यों कांग्रेस में जाकर हल्ला मचाया।
कांग्रेस ने विनेश को हरियाणा के जुलाना से उम्मीदवार बनाया है और बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। बृजभूषण ने इन दोनों पर हमला करते हुए कहा कि बजरंग पुनिया हरियाणा के नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं और हुड्डा परिवार राजनीति के लिए अपनी पत्नियों को आगे कर रहा है।