बागपत में हादसे का शिकार बना वायुसेना का विमान, दोनों पायलट सुरक्षित

बागपत: भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. वायुसेना के इस बेहद हल्के विमान ने शुक्रवार सुबह हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी. सुबह करीब पौने दस बजे विमान जब विमान बड़ौत तहसील के रंछाड़ गांव के ऊपर से गुजर रहा था तभी नीचे की ओर उतरने लगा. विमान के नीचे गिरता देख खेतों में काम कर रहे किसान जान बचाने के लिये इधर-उधर दौड़े. देखते-देखते विमान एक खेत में गिर गया. कहा जा रहा है कि दोनों पायलट वायुसेना दिवस के लिए अभ्यास कर रहे थे.

दोनों पायलट सुरक्षित

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. विमान में बैठे दोनों पायलट दुर्घटना से पहले ही पैराशूट की मदद से बाहर आ गये. विमान को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये. वायुसेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बागपत के जिला मजिस्ट्रेट ऋषिरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि विमान के आगे के हिस्से को छोड़कर कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि, “विमान एकदम से नीचे गिरा और पेड़ों के बीच में लटक गया.”
-आईएएनएस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles