अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी पर उठाए सवाल

हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, विशेषकर अग्निवीर योजना को लेकर। शाह ने स्पष्ट किया कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, और इसमें हरियाणा के जवानों का बलिदान शामिल है।

कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर चुटकी

अमित शाह ने हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय के भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त कट, कमीशन और करप्शन का राज था। उन्होंने बताया कि अब बीजेपी सरकार में न डीलर बचे हैं, न दलाल, और दामादों का तो कोई सवाल ही नहीं है।

राहुल गांधी के ज्ञान पर सवाल

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या उन्हें MSP का पूरा नाम पता है? क्या वह जानते हैं कि खरीफ और रबी की फसलें कौन सी होती हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारें MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार 24 फसलों को MSP पर खरीद रही है और कांग्रेस के नेताओं को बताना चाहिए कि उनकी सरकारें कौन सी फसलें MSP पर खरीदती हैं।

आरक्षण पर राहुल के बयान का जिक्र

शाह ने राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल अमेरिका में यह कहते हैं कि वह ST-SC-OBC समुदाय का आरक्षण समाप्त कर देंगे। शाह ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि वह आरक्षण खत्म करने वाली है, लेकिन अब खुद ही ऐसे बयान दे रहे हैं।

वन रैंक-वन पेंशन की बात

अमित शाह ने वन रैंक-वन पेंशन योजना पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में हरियाणा से चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी और वादा किया था कि वह इस मांग को पूरा करेंगे। शाह ने यह स्पष्ट किया कि 40 सालों तक कांग्रेस इस योजना को लागू नहीं कर सकी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे लागू किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में इस योजना का तीसरा वर्जन भी लागू किया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles