UPI के नियमों में बदलाव: जानें 1 नवंबर से क्या होगा नया

UPI Lite यूजर्स के लिए 1 नवंबर 2024 से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा दी है, जिससे यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर सकेंगे। यह बदलाव खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन बिना UPI पिन के करना पसंद करते हैं।

नया ऑटो टॉप-अप फीचर

बदलावों में से एक महत्वपूर्ण फीचर है ऑटो-टॉप-अप। अगर आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से कम हो जाता है, तो यह फीचर आपके लिंक किए गए बैंक अकाउंट से अपने आप पैसे जोड़ देगा। इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी, और यूजर्स बिना किसी रुकावट के पेमेंट कर सकेंगे।

कब से लागू होगा नया फीचर?

UPI Lite का ऑटो-टॉप-अप फीचर 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। फिलहाल, UPI Lite वॉलेट में पैसे डालने के लिए यूजर्स को मैन्युअली रिचार्ज करना पड़ता है। लेकिन नए फीचर के तहत, अगर आपका बैलेंस एक तय न्यूनतम सीमा से नीचे चला जाता है, तो आपके वॉलेट को अपने आप रिचार्ज किया जाएगा। यह रिचार्ज राशि यूजर्स खुद सेट कर सकेंगे।

UPI Lite की लिमिट और नए बदलाव

UPI Lite वॉलेट में अधिकतम 2000 रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है, और एक दिन में पांच बार टॉप-अप किया जा सकता है। नए नियमों के तहत, UPI Lite की अधिकतम लेनदेन सीमा 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही, वॉलेट सीमा भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने का विचार किया गया है।

उपयोग कैसे करें?

NPCI ने बताया है कि UPI Lite यूजर्स को 31 अक्टूबर 2024 तक ऑटो-पे बैलेंस की सुविधा को इनेबल करना होगा। इसके बाद 1 नवंबर 2024 से यह फीचर उपलब्ध होगा। UPI Lite का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपनी बैंक डिटेल्स को वॉलेट से लिंक करना होगा।

इन बदलावों से UPI Lite यूजर्स को अपने छोटे-मोटे लेनदेन को और भी आसान और सुविधाजनक तरीके से करने में मदद मिलेगी। अब यूजर्स बिना किसी परेशानी के अपने पैसों का लेनदेन कर सकेंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles