बॉलीवुड में कई परिवारों का नाम आता है, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता के चलते बड़े अमीर बन चुके हैं। चाहे वह खान परिवार हो, कपूर परिवार या फिर बच्चन परिवार, इनकी नेटवर्थ हमेशा ही चर्चा का विषय रही है। लेकिन इस बार बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली का नाम कुछ और है, और यह फैमिली एक ऐसा नाम है, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के साथ-साथ एक जबरदस्त बिजनेस भी चला रही है। हम बात कर रहे हैं भूषण कुमार और उनके परिवार की, जिनकी कंबाइंड नेटवर्थ करीब 10,000 करोड़ रुपये (1.2 बिलियन डॉलर) है।
फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर परिवार
हाल ही में जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में भूषण कुमार एंड फैमिली को बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार माना गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार की फैमिली की संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो उन्हें इस इंडस्ट्री का सबसे अमीर परिवार बना देती है। खास बात यह है कि इस परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम योगदान दिया है। भूषण कुमार की कंपनी, टी-सीरीज, भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में से एक है, और इस कंपनी की सफलता ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।
टी-सीरीज और भूषण कुमार की सफलता
भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार ने टी-सीरीज की नींव रखी थी और आज भी उनका नाम इस कंपनी से जुड़ा हुआ है। गुलशन कुमार के निधन के बाद, उनके बेटे भूषण कुमार ने कंपनी का काम संभाला और इसे एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। आज टी-सीरीज सिर्फ म्यूजिक प्रोडक्शन में ही नहीं, बल्कि फिल्म प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट में भी प्रमुख नाम बन चुका है। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, भूषण कुमार की तरफ से ही परिवार की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा आता है, जबकि उनकी बहन तुलसी कुमार और खुशाली कुमार की नेटवर्थ भी काफी अच्छी है। तुलसी कुमार की संपत्ति 250 करोड़ रुपये और खुशाली कुमार की संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।
जूस की दुकान से टी-सीरीज तक का सफर
गुलशन कुमार के परिवार का सफर भी काफी दिलचस्प है। यह कहानी 1947 की है, जब गुलशन कुमार के पिता पश्चिम पंजाब से दिल्ली के दरियागंज इलाके में आकर बस गए थे। वहां उन्होंने एक छोटी सी जूस की दुकान खोली। गुलशन कुमार के माता-पिता वैष्णो देवी के भक्त थे और हमेशा लोगों की सेवा करने में विश्वास रखते थे। इसी आस्था के कारण उन्होंने मुफ्त में खाना खिलाने की परंपरा शुरू की, जो आज भी जारी है।
इसके बाद गुलशन कुमार ने सस्ते ऑडियो कैसेट बेचने वाली दुकान खरीदी और यही वह समय था, जब उन्होंने सुपर कैसेट्स की शुरुआत की। सुपर कैसेट्स का नाम बाद में बदलकर टी-सीरीज हो गया, जो आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन हाउस बन चुका है।
भूषण कुमार की नेतृत्व क्षमता
गुलशन कुमार की हत्या के बाद से भूषण कुमार ने टी-सीरीज की जिम्मेदारी संभाली और कंपनी को और भी बड़े स्तर पर कामयाबी दिलाई। अब टी-सीरीज भारत में फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुका है और भूषण कुमार की फैमिली बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली बन गई है।