मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के नेता विनोद तावड़े पर 19 नवंबर 2024 को, यानी विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले, मतदाताओं को पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगा था। आरोप था कि तावड़े मुंबई के एक होटल में पहुंचे थे और लोगों को पैसे दे रहे थे। इस पर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया था। हालांकि, तावड़े ने इन आरोपों को सिरे से नकारा और कहा कि वह ऐसी कोई हरकत नहीं कर सकते। अब तावड़े ने इस मामले को लेकर कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
जाने क्या है पूरा मामला?
तावड़े का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता राहुल गांधी और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जानबूझकर उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाईं। तावड़े ने ट्वीट करके बताया कि इन नेताओं ने उनकी और बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए गलत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर ये नेता माफी नहीं मांगते, तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। तावड़े ने कहा, “कांग्रेस का एक ही काम है – झूठ फैलाना। नालासोपारा वाले मामले में कांग्रेस ने हमारी छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है।”
कांग्रेस ने लगाया था मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि तावड़े और बीजेपी के अन्य नेताओं ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को पैसे बांटे थे। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तावड़े से इस मामले में जवाब देने की मांग की थी। कांग्रेस ने इसे बीजेपी की भ्रष्ट राजनीति का हिस्सा करार दिया।
तावड़े ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारा और कहा कि उन्हें चुनावी नियमों का पूरा ज्ञान है और वह इतनी बड़ी गलती नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा, “मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं कि विरोधी पार्टी के होटल में जाकर इस तरह की गलत गतिविधियों में शामिल हो जाऊं।”
चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले का तुरंत संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज करवाई। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह चुनावी धन का गलत इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, चुनाव आयोग की जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिला। फिर भी, यह मामला राजनीतिक हलकों में गरमाया हुआ था।
तावड़े ने इसे कांग्रेस की “निम्नस्तरीय राजनीति” कहा और कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर उनकी पार्टी को बदनाम किया है। अब तावड़े ने कांग्रेस नेताओं को माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है, और अगर ऐसा नहीं होता, तो वह कानूनी कदम उठाएंगे।